विश्वसनीय छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीयन हेतु पात्रता/प्रक्रिया
1. पंजीयन हेतु कलर पासपोर्ट फोटो, 90 दिवस निर्माण कार्य करने संबंधित नियोजक ,ठेकेदार अथवा पंजीकृत निर्माण मजदूर संघ व्दारा जारी प्रमाण पत्र को स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
2. आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हो आयु प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण पत्र स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
3. स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के स्थायी एवं अस्थायी पता हेतु राशन कार्ड स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
4. मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य।
5. मनरेगा श्रमिकों को 50 दिवस कार्य हेतु जॉब कार्ड।
6. उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात श्र्मिक को उसके व्दारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर सूचना प्राप्त होने के पश्चात संबंधित जिले के श्रम कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।
7. पंजीयन शुल्क के रूप में 10 रू.।
8. श्रमिक पंजीयन अथवा योजनाओं के अंतर्गत लाभ हेतु जिले में स्थित श्रम विभाग के कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीयन हेतु पात्रता
1. आयु सीमा 14 से 60 वर्ष हो| आयु प्रमाण पत्र क रूप में मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड/ अंक सूची जिसमें आयु अंकित हो।
2. असंगठित कर्मकार होने संबंधी स्वघोषणा- पत्र।
3. कृषि मजदूर के लिये 2.5 एकड अथवा उससे कम भूमि वाला मजदूर
4. रु0 66000 (रुपये छैसठ हज़ार) तक वार्षिक आय वाले कर्मकार अथवा श्रमायुक्त ,छत्तीसगढ शासन व्दारा न्युनतम वेतन अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अकुशल श्रमिको के लिये समय समय पर निर्धारित न्युनतम वेतन दर तक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले कर्मकार
5. शहरीय क्षेत्र के मजदूर अपने पार्षद से तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर अपने सरपंच अथवा पटवारी से आय प्रमाण पत्र बनवाकर लावें।
पंजीयन हेतु प्रवर्ग/ कार्य की प्रकृति

भवन निर्माण कर्मकार

क्र.प्रवर्ग
1 पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
2 राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
3 बढ़ई (कारपेंटर), लकडी की सामाग्रियों में पेंटिग एवं वार्निशिंग करने वाले कर्मकार
4 पुताई करने वाले (पेंटर)
5 फिटर या बार बेंडर
6 सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
7 इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
8 मैकेनिक
9 कुऎं खोदने वाले
10 वेल्डिंग करने वाले
11 मुख्य मजदूर
12 मजदूर (रेजा, कुली)
13 स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
14 लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
15 कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
16 हथौड़ा चलाने वाले
17 छप्पर डालने वाले
18 लोहार
19 लकड़ी चीरने वाले
20 कॉलकर
21 मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
22 पंप आपरेटर
23 मिक्सर चलाने वाले
24 रोलर चालक
25 बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
26 चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
27 मोजाइक पॉलिश करने वाले
28 सुरंग कर्मकार
29 संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
30 सड़क कर्मकार
31 चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
32 सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले
33 चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
34 बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मकार
35 बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
36 ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
37 पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
38 बंसोड
39 कुम्हार
40 सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
41 रेंत या गिट्टी मजदूर
42 निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
43 एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
44 लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
45 भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
46 लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
47 सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
48 माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
49 पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
50 सेंट्रिंग कर्मकार
51 सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
52 जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
53 कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
54 खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
55 बस स्टॉप, डिपो,स्टैण्ड, रोड सिगनल, संकेतक (साईन बोर्ड) एवं इनसे संबंधित निर्माण करने तथा लगाने वाले कर्मकार
56 फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
57 सार्वजनिक उघान, फुटपाथ निर्माण, लैण्ड स्कैपिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
58 निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
59 मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
60 रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार

असंगठित कर्मकार

क्र.प्रवर्ग
1 धोबी
2 दर्जी
3 माली
4 मोची
5 नाई
6 बुनकर
7 रिक्शा चालक
8 घरेलु कर्मकार
9 कचरा बीनने वाले
10 हाथ ठेला चलाने वाले
11 फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता
12 चाय, चाट, ठेला लगाने वाले
13 फुटपाथ व्यापारी
14 हमाल,कुली,रेजा
15 जनरेटर/ लाईट उठाने वाले
16 केटरिंग मे कार्य करने वाले
17 फेरी लगाने वाले
18 मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले
19 गैरेज मजदूर
20 परिवहन मे लगे मजदूर
21 आटो चालक
22 सफाई कामगार
23 ढोल/बाजा बजाने वाले
24 टेन्ट हाउस मे काम करने वाले
25 वनोपज मे लगे मजदूर
26 मछूआरा
27 दाई का काम करने वाली
28 तांगा/बैल गाडी चलाने वाले
29 तेल पेरने वाले
30 अगरबत्ती बनाने वाले
31 गाडीवान
32 घरेलू उधोग मे लगे मजदूर
33 भडभूजे(मुर्रा चना फोडने वाले)
34 पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले
35 दुकानो मे काम करने वाले मजदूर
36 खेतीहर मजदूर
37 राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले
38 मितानीन
39 नाव चलाने वाले (नाविक)
40 कंसारी
41 नट- नटनी
42 देवार
43 शिकारी
44 अन्य घुमंतु जाति
45 खैरवार
46 रसोईया
47 हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने )
48 काष्ठागार में काम करने वाले हमाल
49 समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर )
50 सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन
51 सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर
52 कोटवार
53 ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर)
54 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
55 आंगनबाड़ी सहायिका
56 सेक्स वर्कर
© Department of Labour, Chhattisgarh | Site Hosted by National Informatics Centre, Chhattisgarh