छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
e-श्रमिक सेवा
 
कार्यप्रणाली एवं कर्तव्य -
कर्मचारी राज्य बीमा योजना में व्याप्त हितग्राहियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम व्दारा जारी कर्मचारी राज्य बीमा मेडिकल मेन्युअल में दिये गये मार्गदर्शी निर्देशो के अनुसार निःशुल्क पूर्ण चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराना ही संगठन के कार्य एवं कर्तव्य हैं । विभाग द्वारा हितग्राहियों को निशुल्क उपलबध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं में निम्नांकित सुविधायें सम्मिलित हैं:-
1. बाह्रय रोगी उपचार
2. विशेषज्ञ परामर्ष
3. चिकित्सालय में भर्ती रह कर चिकित्सा सुविधा
4. ड्रग-ड्रेसिंग, कृत्रिम अंग, ऐड्स एवं एप्लाऐसेस का प्रदाय
5. रेडियोलाजी तथा पैथालाजी से सम्बधित परीक्षणों की सुविधा
6. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत टीकाकरण, परिवार
7. रोगी वाहन सुविधा या विशेषज्ञ सलाह के लिये या चिकित्सालय कन्वेन्स चार्जेस के पुनर्भुगतान की सुविधा सन्दर्भित किये जाने पर ।
8. चिकित्सा प्रमाण-पत्रों का प्रदाय
9. सुपर स्पेष्लिटी जांच व उपचार की सुविधायें
10 चिकित्सा उपचार पर आये व्यय के पुनर्भुगतान व अग्रिम की सुविधायें
 
Visiter Counter : 0205426
Designed and Maintained by National Informatics Centre, Chhattisgarh
Disclaimer Copyright © 2015. All Rights reserved.