सर्कुलर/आदेश

     आदेश प्रतिवर्ष प्रथम बार मंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु नियोजन प्रमाण पत्र के संबंध में
    भवन एवं अन्य सर्न्न्मिाण कर्मकार कल्याण उपकर शुल्क का नवीन निर्धारण के संबंध में।
    भवन एवं अन्य सर्न्न्मिाण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अंतर्गत उपकर राशि जमा किये जाने के संबंध में।
    जिला कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियो व् कर्मचारियों द्वारा मानिटरिंग व् कृत कार्यवाही को कार्यलय प्रमुख को प्रत्येक सप्ताह प्रगति से अवगत करावेंगे । आदेश (21-01-2020) ।
    श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण श्रम अन्न योजना के संचालन बाबत । आदेश (24-09-2020) ।
    श्रम विभाग अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त सामान्य व्यक्तियों को टच स्टोन फाउंडेशन के माध्यम से 20 रू में भोजन उपलब्ध कराने संबधी आदेश ।
    आदेश - वित्तीय वर्ष 2019-20 में हितग्राही मूलक योजनाओ में नगद राशि के स्थान पर गुणवत्ता युक्त सामग्री प्रदाय किये जाने के स्वीकृति
    संचालित योजनाओ के नाम में संसोधन हेतु आदेश|
    मुख्यमंत्री कौशल विकाश एवं परिवार सशक्तीकरण योजना में संसोधन|
    सुरक्षा उपकरण सहायता योजना हेतु जेम के माध्यम से सामग्री क्रय कर वितरण किये जाने के संबंध में |
    सायकल सहायता योजना में दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक पंजीकृत पुरुषो को लाभान्वित किये जाने के संबंध में|
    नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु वर्ष 2017-2018 हेतु लक्ष्य बावत|
    स्वावलंबन पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में |
    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वर्ष 2017-2018 हेतु लक्ष्य बावत
    भगिनी प्रसुती योजना और अंत्येष्ठी सहायता योजना के संबंध में
    श्रमिक पंजीयन हेतु काउंटर खोलने के संबंध में
    उज्वला योजना के संबंध में
    सुरक्षा उपकरण, मुख्य मंत्री औजार सहायता योजना और सायकल सहायता योजना
    विधान सभा ड्यूटी
    छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओ के आवेदन सी.एस.सी. एवं श्रम विभागके अतिरिक्त कही से भी किये जाने के निर्देश में संबंध
    क्रमांक एफ3-1/2017/1/एक राज्य शासन एतद व्दारा श्री मोहन एंटी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार मंडल रायपुर को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करता है|
    मेसर्स कॉल मी सर्विस की सेवाओं में वृद्धि किये जाने के संबंध में।
    प्रथम अपीलीय अधिकारी आदेश ।