छत्तीसगढ भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीयन हेतु पात्रता/प्रक्रिया

1. पंजीयन हेतु कलर पासपोर्ट फोटो, 90 दिवस निर्माण कार्य करने संबंधित नियोजक ,ठेकेदार अथवा पंजीकृत निर्माण मजदूर संघ व्दारा जारी प्रमाण पत्र को स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
2. आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हो आयु प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अंकसूची, अथवा जन्म प्रमाण पत्र स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
3. स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के स्थायी एवं अस्थायी पता हेतु राशन कार्ड  स्कैन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
4. मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य।
5. मनरेगा श्रमिकों को 50 दिवस कार्य हेतु जॉब कार्ड।
6. उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात श्रमिक को उसके व्दारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर सूचना प्राप्त होने के पश्चात संबंधित जिले के श्रम कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।
7. पंजीयन शुल्क के रूप में 10 रू.।
8. श्रमिक पंजीयन अथवा योजनाओं के अंतर्गत लाभ हेतु जिले में स्थित श्रम विभाग के कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
9.पंजीयन निराकरण- आवेदन प्राप्ति के 45 दिवस के भीतर श्रमिक पंजीयन आवेदन का निराकरण किया जायेगा|
 
क्र.कार्य का प्रवर्ग
1 पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
2 राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
3 बढ़ई (कारपेंटर), लकडी की सामाग्रियों में पेंटिग एवं वार्निशिंग करने वाले कर्मकार
4 पुताई करने वाले (पेंटर)
5 फिटर या बार बेंडर
6 सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
7 इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
8 मैकेनिक
9 कुऎं खोदने वाले
10 वेल्डिंग करने वाले
11 मुख्य मजदूर
12 मजदूर (रेजा, कुली)
13 स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
14 लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
15 कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
16 हथौड़ा चलाने वाले
17 छप्पर डालने वाले
18 लोहार
19 लकड़ी चीरने वाले
20 कॉलकर
21 मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
22 पंप आपरेटर
23 मिक्सर चलाने वाले
24 रोलर चालक
25 बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
26 चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
27 मोजाइक पॉलिश करने वाले
28 सुरंग कर्मकार
29 संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
30 सड़क कर्मकार
31 चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
32 सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले
33 चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
34 बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मकार
35 बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
36 ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
37 पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
38 बंसोड
39 कुम्हार
40 सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
41 रेंत या गिट्टी मजदूर
42 निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
43 एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
44 लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
45 भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
46 लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
47 सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
48 माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
49 पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
50 सेंट्रिंग कर्मकार
51 सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
52 जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
53 कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
54 खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
55 बस स्टॉप, डिपो,स्टैण्ड, रोड सिगनल, संकेतक (साईन बोर्ड) एवं इनसे संबंधित निर्माण करने तथा लगाने वाले कर्मकार
56 फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
57 सार्वजनिक उघान, फुटपाथ निर्माण, लैण्ड स्कैपिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
58 निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
59 मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
60 रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार